पंजाब : जिग तकनीक से पकड़े जा रहे बिजली चोर, प्रति यूनिट लगेगा 10 रुपये जुर्माना

By: Ankur Mon, 27 Sept 2021 6:15:25

पंजाब : जिग तकनीक से पकड़े जा रहे बिजली चोर, प्रति यूनिट लगेगा 10 रुपये जुर्माना

पंजाब में लगातार बिजली चोरी के मामले सामने आ रहे हैं जिसकी वजह से हर साल पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) को 1200 करोड़ रुपये की लगती है। ग्रामीण फीडरों से मिले आंकड़ों के अनुसार राज्य में 66 फीसदी बिजली की चोरी ग्रामीण करते हैं। लगभग दो करोड़ रुपये की बिजली हर रोज गांवों से ही चोरी की जाती है। एक करोड़ की बिजली चोरी में उद्योग और आम उपभोक्ता शामिल हैं। ऐसे में अब पावरकॉम ने नकेल कसने की तैयारियां शुरू कर दी हैं और जिग तकनीक के जरिए विभाग चोरी हुई बिजली का पता लगा रहा हैं। पावरकॉम अब प्रति यूनिट 10 रुपये जुर्माना लगा रहा है।

बिजली की खपत अधिक होने के बाद उपभोक्ता आए दिन मीटरों को जानबूझकर आग लगा देते हैं या क्षतिग्रस्त कर देते हैं। ऐसे मीटरों से खर्च हुई बिजली की यूनिट का सही आकलन करने के लिए पावरकॉम जिग तकनीक का उपयोग कर रहा है। अब तक इस तकनीक से विभाग 3000 से अधिक मीटरों की चेकिंग कर बिजली चोरी के मामले पकड़ चुका है। इस तकनीक से यह भी पता चल जाता है कि मीटर में आग स्वयं लगी है या फिर उसमें आग लगाई गई है। इसका खुलासा होने के बाद विभाग अब 10 रुपये प्रति यूनिट की दर से उपभोक्ताओं से जुर्माना वसूल रहा है।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार मीटर से छेड़छाड़ करने के बाद बिल औसतन आने लगता है। जबकि आम दिनों की तुलना में बिजली बिल कई गुना बढ़ जाता है। विभाग के पास औसत बिल एक-दो बार बनकर जाता है, जिसके बाद जांच के लिए मीटर को एमई लैब मंगवाया जाता है, जांच के बाद ही खुलासा होता है कि सही मायनों में कितने यूनिट बिजली की चोरी हुई है।

ये भी पढ़े :

# झारखंड : पत्नी के शक करने से परेशान होकर पति ने कर डाली गला दबाकर हत्या, जंगलों में फेंक दी लाश

# मध्यप्रदेश : नाबालिक के साथ नौ महीने तक होता रहा सामूहिक दुष्कर्म, मां बनने के बाद नवजात को कुएं में फेंकने पर हुआ खुलासा

# उत्तरप्रदेश : गैस सिलेंडर फटने से हुआ हादसा, 10 साल के बच्चे की चली गई जान

# झल्लाईं शिल्पा बोलीं, मैं राज कुंद्रा हूं? शाहिद से फैन ने पूछा बीबी या बच्चे में से किसे संभालना ज्यादा मुश्किल, तो...

# पाकिस्तान में बम से उड़ा दी गई मोहम्मद अली जिन्ना की मूर्ति, पर्यटकों के रूप में आए थे बलूच विद्रोही

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com